तनवीर
धमाके से उड़ी मकान की छत, पटाखे बना रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
हरिद्वार, 10 मार्च। ज्वालापुर में सोमवार की सुबह पटाखे बनाने के लिए रखी सामग्री में आग लगने से धमाका हो गया। जिससे कमरे की छत उड़ गई। दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर जानकारी जुटाई। घटना सोमवार सुबह करीब पौने आठ बजे की है।
लोधामंडी निवासी आजाद घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में पटाखे बनाने का कार्य कर रहा था। तभी अचानक विस्फोटक सामग्री में आग लग गई और तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे की छत उड़ गई। दीवार भी टूट गई और आजाद मलबे के अंदर दब गया। धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। जब लोग मौके पर पहुंचे तो आजाद मलबे के नीचे दबा हुआ था।
बुरी तरह घायल आजाद को लोगों ने से किसी तरह मलबे से बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। इस दौरान सामने आया कि पटाखा बनाने की सामग्री में विस्फोटक होने की वजह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के वक्त आजाद की पत्नी बाहर थी और बच्चे नीचे वाले कमरे में मौजूद थे।


