विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बीच जारी विवाद सुलझाने के लिए आगे आए किसान नेता राकेश टिकैत

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


चैंपियन की पत्नि रानी देवयानी, लकसर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता सहित दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे
हरिद्वार, 1 फरवरी। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच छिड़ी जंग में कूद पड़े गुर्जर समाज और ब्राह्मण समाज का समझौता कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आगे आए हैं। शनिवार को कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नि रानी देवयानी, लकसर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता सहित दोनों पक्षों के बीच राकेश टिकैत की मध्यस्थता में डाम कोठी में वार्ता हुई। हरिद्वार में डाम कोठी पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि ये दो राजनीतिक हस्तियों की व्यक्तिगत लड़ाई है और इसमें समाजों को नहीं टकराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदियों से गुर्जर और ब्राह्मण समाज का साथ रहा है। देश की अखंडता, संप्रभुता और विकास के लिए दोनों समाज बढ़चढ़ कर योगदान करते हैं।

ऐसे में दोनों समाज के जिम्मेदार लोगों को आगे लाकर मध्यस्थता कराई जा रही है। डाम कोठी में राकेश टिकैत के साथ लक्सर के पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता समेत कई लोग डाम कोठी में वार्ता के लिए पहुंचे। इस दौरान चौंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह भी मौजूद रहीं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संसद में पेश किए गए आम बजट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। राकेश टिकैत ने कहा कि बजट में किसानों को एक बार फिर से ठगा गया है। बजट केवल पूंजीवाद को बढ़ावा देने वाला है और बजट को बनाते वक्त केवल बड़े उद्योगपतियों और घरानों का ध्यान रखा गया है। किसानों की ना तो एमएसपी का ध्यान रखा गया है और ना ही कर्ज माफी को लेकर बजट में कोई प्रावधान है। ऐसे में किसानों को इस बजट से केवल निराशा हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है और लंबे समय से उनसे केंद्र सरकार की कोई वार्ता नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *