तनवीर
हरिद्वार, 20 सितम्बर। पंचायत चुनाव के दौरान हुए शराब कांड के बाद अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने व बेचने में संलिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पथरी पुलिस ने छापामारी कर एक व्यक्ति को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी शिव कुमार निवासी ग्राम ऐथल के कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पवन डिमरी, कांस्टेबल दीपक व जयपाल शामिल रहे।