तनवीर
हरिद्वार, 14 फरवरी। शहर के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथीयों का आना लगातार जारी है। जगजीतपुर क्षेत्र की कालोनियों में बीते कई दिनों में लगातार हाथी चहल कदमी कर रहे हैं। हाथीयों को आबादी में आने से रोकने के लिए वन विभाग बेंबू सोलर फेंसिंग का सहारा लेने जा रहा है। जिससे हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोका जाएगा। जानकारी देते हुए डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि बीते 5-6 माह से लगातार हाथियों की आवाजाई रिहायशी क्षेत्र में देखी जा रही थी।
उन जगहों को चिन्हित पहले सोलर फेंसिंग लगाने का निर्णय लिया गया। लेकिन कई बार देखा गया है कि लोहे के खंबे लगाने से उन खंबो को लोग चुरा लेते हैं। इसके बाद बैंबू सोलर फेंसिंग लगाने का निर्णय लिया गया। जोकि सस्ती भी पड़ रही है और उपयोगकारी भी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 2 किलोमीटर के एरिया में ही इसे लगाया गया है और यदि यह सफल साबित होती है तो इसके बाद अन्य जगहों को भी चिन्हित कर वहां भी इसी तरह से बेंबू सोलर फेंसिंग लगाई जाएगी।
डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि ज्यादातर हाथी अपने कॉरिडोर में ही भ्रमण करते हैं। जो कि उनका पुराना एरिया है। लेकिन अब वहां पर लोगों ने घर बना लिए हैं और खेती-बाड़ी शुरू कर दी है। लेकिन आने वाले समय में हम आमजन से अपील कर कर खेती में बदलाव की भी योजना बना रहे हैं। जिससे हाथियों का मूवमेंट उस एरिया में कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी के साथ कई स्थानों पर बाउंड्री बनाने का भी प्लान तैयार किया जा रहा है।