विडियो:-बिगड़ती कानून व्यवस्था और ज्वैलरी शौरूम में हुई डकैती के विरोध में पूर्व सीएम हरीश रावत ने मौन व्रत कर चंद्राचार्य चौक पर धरना दिया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


चंद्राचार्य चौक से परशुराम चौक तक पैदल मार्च किया
प्रदेश और हरिद्वार में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है-हरीश रावत

हरिद्वार, 12 सितम्बर। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और हरिद्वार में ज्वैलर्स शौरूम में हुई करोडों़ की डकैती को लेकर चंद्राचार्य चौक पर मौन व्रत रखा। मौन व्रत के बाद हरीश रावत ने भारी बारिश में चंद्राचार्य चौक से परशुराम चौक तक पद यात्रा की और श्री बालाजी ज्वलैर्स के मालिक अतुल गर्ग से मिले। पदयात्रा में हरीश रावत के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है। आम नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही ज्वैलर्स शौरूम में हुई डकैती का खुलासा नहीं हुआ तो गर्वनर और सीएम के पास इस मामले को ले जाया जाएगा। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश और हरिद्वार में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं। दलित, अल्पसंख्यक, व्यापारी असुरक्षित हैं। सरकार कानून व्यवस्था बनाने और लोगों को सुरक्षा देने में विफल हो चुकी है।

हरिद्वार में दिन दहाड़े हुई डकैती डालने वाले बदमाशों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। मंगलौर में भी पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर लूट की घटना सामने आयी है। उन्होंने कहा कि मौन उपवास और मार्च के जरिए सरकार को चेताया गया है। यदि जल्द कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और डकैती के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो इस लड़ाई को देहरादून ले जाया जाएगा। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि लोगों को सुरक्षा देना पुलिस का दायित्व है।

लूटपाट जैसी घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाती हैं। उन्होंने कहा कि अपराधों पर पूर्ण रूप से लगाम लगनी चाहिए। व्यापारियों आमजनमानस में भय का माहौल बना हुआ है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि लूट की घटना से व्यापारी आहत हैं। अभी तक लुटेरे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी की कानून व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। देश दुनिया से तीर्थ यात्री हरिद्वार में आते हैं। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, राजबीर चौहान, मुरली मनोहर, डा.संजय पालीवाल, महेश प्रताप राणा व मनीष कर्णवाल ने कहा कि अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। धर्मनगरी की बिगड़ती कानून व्यवस्था में पुलिस को ठोस कदम उठाने चाहिए। दिन दहाड़े लूट की घटना लोगों के मनोबल को गिरा रही हैं। ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति नहीं होनी चाहिए। लूटरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
इस दौरान मुरली मनोहर, डा.संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी, राजवीर चौहान, अशोक शर्मा, संतोष चौहान, अंजू मिश्रा, नितिन तेश्वर, विक्रम खरोला, रवि बाबू शर्मा, लता जोशी, अंजू द्विवेदी, रचना शर्मा, शशि झा, ग्रेस कश्यप, विमला पांडे, वीरेंद्र रावत, पूर्व विधायक रामयश सिंह, इसम सिंह, ओपी चौहान, जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कैश खुराना, अरविंद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी, महेश प्रताप राणा ,करतार सिंह खारी, सुंदर मनवाल, रविश भटीजा, अनिल भास्कर, अनंत पांडे, मुन्ना मास्टर, बीएस तेजियान, सागर बत्रा, विक्रम खरोला, महावीर रावत, ग्रेस कश्यप, नलिनी दीक्षित, सुमन अग्रवाल, सुभद्रा अग्रवाल, रचना शर्मा, विकास गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *