अखिल भारतीय शिशु वाटिका परिषद का प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस का हुआ शुभारम्भ

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 20 फरवरी। अखिल भारतीय शिशु वाटिका परिषद का प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ गंगा आरती और माँ शारदे के समक्ष पुष्पार्जन व वंदना के साथ हुआ इसके पश्चात बैठक में पधारे विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा शिशु वाटिका की व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष दर्शन किया गया किया गया जिसमें अरुण व उदय कक्षा के शिशु सम्मलित हुए। कार्यक्रम में शिशुओं व अभिभावक बन्धुओं ने विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से खेल-खेल में शिक्षण की जानकारी ली।

कार्यक्रम में गोविंद चंद महंत अखिल भारतीय संगठन मंत्री विद्या भारती, आशा थानकी अखिल भारतीय संयोजिका शिशु वाटिका, पश्चिम क्षेत्र, नम्रता दत्त की अखिल भारतीय सहसंयोजिका शिशु वाटिका उत्तर प्रदेश, हुकमचंद भुवन्ता अखिल भारतीय सहसंयोजक शिशु वाटिका मध्य क्षेत्र, भुवन चंद्र प्रांत संगठन मंत्री उत्तराखंड, डोममेश्वर साहू क्षेत्र संगठन मंत्री, पश्चिम उत्तर प्रदेश, डॉक्टर विजयपाल सिंह प्रदेश निरीक्षक उत्तराखंड, विनोद रावत सह प्रदेश निरीक्षक उत्तराखंड, लोकेंद्र दत्त अंथवाल प्रधानाचार्य विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीपुर, कमल सिंह रावत प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर रानीपुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *