तनवीर
हरिद्वार, 25 मई। मेदान्ता हॉस्पिटल नोएडा की ओर से इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी आफ इंडिया के हरिद्वार चैप्टर तथा एसोसिएशन आफ एलाइन्स क्लब इंटरनेशनल के सौजन्य से सोमवार को आर्य वानप्रस्थ आश्रम ज्वालापुर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी हरिद्वार चैप्टर के महासचिव अरुण कुमार पाठक, सचिव राकेश पाहवा तथा एलाइन्स क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष एस.एस. राणा ने बताया कि शिविर में प्रातः 10.30 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक मरीजों की ई.सी.जी., शुगर, बीएमडी, पीएफटी. आर्थाेपेडिक, जनरल फिजीशियन, नेत्र परीक्षण, फिज़ियोथेरेपी आदि सभी जांच निःशुल्क की जाएंगी।
अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील करते हुए बताया कि शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा, प्रमोद शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, मेदान्ता नोएडा के कॉआर्डिनेटर नितिन शर्मा, रामकिशन गुप्ता, अरुण कुमार पाठक, राकेश पाहवा, एसएस.राणा, नरेन्द्र.एन. नेगी, विशाल ठाकुर, प्रमोद मित्तल, शिव किंगर, विश्वास सक्सेना तथा अरविन्द शर्मा मौजूद रहे।