देश को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने दी अपने प्राणों की आहुति-फुरकान अली

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंडी के कुंए पर किया ध्वजारोहण
हरिद्वार, 16 अगस्त। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक स्थल मंडी का कुआं पर पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान ने ध्वजारोहण किया। फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि हमे आजादी के महत्व को समझना चाहिए। देश को अंगेजी शासन से आजादी दिलाने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। स्वतंत्रता सेनानियों ने गुलामी का जीवन व्यतीत ना करने का फैसला लिया और अंग्रेजो के विरुद्ध भारत छोड़ो का नारा बुलंद कर पूर्ण स्वाधीनता का मार्ग प्रशस्त किया।

संतोष चौहान ने कहा कि देश को आजाद कराने में सभी धर्माे तथा वर्गाे के लोगों का योगदान रहा। स्वतंत्रता आंदोलन में सर्व समाज के लोगो ने अपना योगदान दिया और आजादी की लड़ाई लड़ी। किसी को जेल में डाला गया तो किसी को फांसी पर लटका दिया। लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांत के साथ कोई समझौता नहीं किया। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अरबाज अली ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके इस बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी जान की परवाह तक नहीं की। इसीलिए आज हम खुली हवा में सांस ले सकते है।

कार्यक्रम संयोजक ज्वालापुर क्रय विक्रय सहकारी समिति ज्वालापुर के पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद तथा कार्यक्रम के संचालक डा.झांगीराम ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर सुलतान अहमद खान, जेपी कश्यप, इकबाल काजमी, मंसूर खान, हसरत अली, नौशाद बेग, फुरकान पेंटर, जाकिर सलमानी, इरफान फारूकी, छम्मन पीरजी, आसिफ हुसैन, विनोद चौहान, मोनू, करन, राजा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *