तनवीर
छोटी दीपावली पर छोड़ा जाएगा गंगा में जल
हरिद्वार, 3 अक्तूबर। हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंगनहर वार्षिक मेंटेनेंस के लिए बंद कर दी गई है। हर साल दशहरे से छोटी दिवाली तक रखरखाव व साफ सफाई के लिए गंगनहर को बंद किया जाता है। इस वर्ष भी दहशरे की रात यूपी सिंचाई विभाग ने भीमगोड़ा बैराज से नहर बंद कर दी है। 17 दिनों की बंदी के दौरान नहर की साफ सफाई और मेंटेनेंस के काम किए जाएंगे।
इस दौरान पश्चिमी यूपी में सिंचाई और दिल्ली एनसीआर में पेयजल का संकट पैदा हो सकता है। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ का कहना है कि साल भर गंगनहर के संचालन के लिए मेंटेनेंस और मरम्मत के कार्यों की जरूरत पड़ती है। इसलिए हर साल दशहरा से छोटी दिवाली तक गंग नहर को बंद किया जाता है। मेंटीनेंस और साफ सफाई का काम पूरा होने के बाद छोटी दीपावली की रात गंगा में जल छोड़ा जाएगा।