चमगादड़ टापू में नगर निगम द्वारा कूड़ा निस्तारण बना लोगों के लिए परेशानी का सबब

Haridwar News
Spread the love


जापान और सिंगापुर की तर्ज पर कूड़ा निस्तारण कर बनायी जाए बिजली -स्वामी ऋषि रामकृष्ण
हरिद्वार, 27 मई। घनी आबादी वाले रिहाईशी क्षेत्र चमगादड़ टापू में कूड़ा निस्तारण से स्थानीय लोगों व बाहर से आने वाले श्रद्धालु भक्तों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्धन निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण ने बताया कि चमगादड़ टापू में नगर निगम द्वारा अव्यवस्थित रूप से कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्रवासियों, संतों और क्षेत्र मे घूमने वाली गौमाता के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती जा रही है। कूड़े के खुले ढेरों से उठती दुर्गंध, मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप और बीमारियों का बढ़ता खतरा लोगों के जीवन को अत्यंत कष्टप्रद बना रहा है।

बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों पर इसका विशेष दुष्प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्वामी ऋषि रामकृष्ण सहित कई संतों एवं क्षेत्रवासियों ने मेयर किरन जैसल से तत्काल प्रभाव से चमगादड़ टापू में कूड़ा निस्तारण बंद करने और किसी उपयुक्त गैर-रिहायशी क्षेत्र से बाहर कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था करने की मांग की है।

साथ ही, वर्तमान में फैले कूड़े को जल्द से जल्द साफ कर क्षेत्र को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक बनाने की मांग भी की। स्वामी ऋषि रामकृष्ण ने कहा कि जिस प्रकार जापान और सिंगापुर में कचरे से बिजली उत्पादन कर और अन्य कई अन्य कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है। उसी प्रकार हरिद्वार में भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर कूड़ा निस्तारण किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *