राहत अंसारी
हरिद्वार, 14 जून। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तराखंड इकाई द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चैहान जयंती के उपलक्ष में कनखल स्थित राजपूत धर्मशाला में संकल्प दिवस एवम क्षत्रिय गौरव महासम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा उत्तराखंड के श्रेष्ठ एवं वीर पुरुषों एवं महिलाओं, शिक्षा क्षेत्र के विद्वानों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथी प्रेमचंद अग्रवाल एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सभी को सम्मान पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.जयपाल सिंह चैहान एवं ठाकुर शिव कुमार चौहान ने की। इस दौरान गीता फाउंडेशन द्वारा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विधायक आदेश चौहान एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल चौहान ने गीता फाउंडेशन की चेयरपर्सन गीता नेगी को सम्राट पृथ्वीराज चौहान का स्मृति चिन्ह भेंट कर गौरव सम्मान प्रदान किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि गीता फाउंडेशन द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से बच्चो को राष्ट्र एवं राष्ट्र के गौरवमई इतिहास से अवगत कराने के साथ बच्चों की विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने का सराहनीय कार्य कर रही है।