अमरीश
हरिद्वार, 18 अगस्त। कलेक्ट्रेट भवन स्थित ट्रेजरी की सुरक्षा में तैनात पुलिस के सिपाही की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सिपाही की मौत की सूचना मिलने पर एसएसपी सेंथिल अबदुई कृष्णराज एस., एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय सहित तमाम उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के रहने वाला कांस्टेबल सुनील यादव कलेक्ट्रेट भवन स्थित ट्रेजरी की सुरक्षा में तैनात था। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल मानसिक अवसाद से ग्रस्त था। ऐसे में उसके आत्महत्या करने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। फिलहाल कांस्टेबल की मौत कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।


