तनवीर
रक्तदान गौर्खाली समाज का जनहित में सराहनीय कदम-डा.शाह
हरिद्वार, 4 मई। गोर्खाली सुधार सभा हरिद्वार शाखा द्वारा जिला ब्लड बैंक के सहयोग से रविवार को स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुये चिकित्सालय के मेडिकल डायरेक्टर डा.संजय शाह ने कहा कि रक्तदान करने के बाद स्वंय को गर्व महसूस होता है। जनहित में रक्तदान एक सराहनीय प्रयास है। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अति आवश्यकता है।

ब्लड बैंको में सीमित मात्र में ही रक्त होता है। इसलिए हमें रक्तदान शिविर आयोजित कर सामूहिक रूप से रक्तदान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि पीड़ित को समय पर रक्त मिलने से उसे एक नया जीवन मिलता है। गोर्खाली सुधार सभा द्वारा जनहित में रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय व प्रशंसनीय है। चिकित्सालय की महाप्रबंधक निधि धीमान ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग रक्त की कमी के चलते जान गंवा देते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ो के अनुसार केवल दो प्रतिशत और अधिक रक्तदाताओं का रक्तदान के लिए आगे आना कई लोगों की जान बचा सकता है।
गोर्खाली सुधार सभा के हरिद्वार शाखा अध्यक्ष शमशेर बहादुर बम ने कहा कि युवाओं का यह प्रयास सराहनीय व प्रेरणादायक है। इस तरह के शिविर आयोजित कर हम ब्लड की कमी को पूरा कर सकते हैं और जरूरतमंद की सहायता कर उसकी जान बचाने का पुण्य व परोपकारी कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में तरह-तरह की भ्रांतिया फैलाई जाती है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती।
रक्तदान शिविर से पूर्व सभी ने विगत दिनों पहलगाम घटना में मारे गये पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
रक्तदान शिविर में भागीदारी व सहयोग करने वालो में पदम सिंह गुरूंग, वासू ओली, हीरालाल शर्मा, सुमित मल्होत्रा, कुमारी शर्मा, अंकित ठाकुर, ओमप्रकाश पांडे, राहुल कुमार, अभिनव गोयल, विपिन कुमार गौतम, पुष्पराज पांडे, करण सिंह राणा, मोनिका, किशन थापा, गगन शर्मा, वीपी सिंह चौहान, हरिकिशन, राशी अरोड़ा, वेदप्रकाश थापा, शिव बहादुर, मिनू, शुभम, शंकर पांडेय, चिरंजीव ज्ञवाली के अतिरिक्त जिला ब्लड बैंक के डा.रविन्द्र चौहान, दिनेश लखेड़ा, रजनी अग्रवाल, रैना नैयर, मनोज चमोली, सतीश, अजीत रतूड़ी, सुधांशु, पारस, रजत और मुकेश पुजारी का सहयोग रहा।