खुलासा:-पोती ने दोस्त को ब्लैकमेल कर करायी दादी की हत्या, विडियो

Crime Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 16 मई। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चाकलान में दिनदहाड़े हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतका की पोती ही हत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली। पोती ने ज्वालापुर के ही युवक को ब्लेकमेल कर उससे दादी की हत्या करायी। पुलिस ने आरोपी पोती व युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाले युवक के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, मास्क, छाता, स्कूटी व हत्या करने के दौरान पहने कपड़े बरामद किए हैं।
ज्वालापुर कोतवाली में हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि मौहल्ला चाकलान निवासी तीर्थ पुरोहित अनुराग शर्मा 14 मई को गंगा सप्तमी पर्व पर पत्नी व परिजनों के साथ पूजा अर्चना के लिए हर की पैड़ी गए हुए थे।

उनकी बुजुर्ग मां श्रीमती अर्चना घर पर अकेली थी। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हत्या का मुकद्मा दर्ज करने के बाद हत्यारों की तलाश के लिए गठित पुलिस टीमों ने अलग-अलग एंगल से जांच पड़ताल करते हुए घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कई संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही हत्या के दौरान आवाजाही करते दिख रहे एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर सख्ती के साथ पूछताछ की तो युवक ने हत्या की बात कबूलते हुए पूरे घटनाक्रम और हत्या की वजह सहित इसमें शामिल आरोपियों के चेहरों से पर्दा उठा दिया।

हिरासत में लिए गए संदिग्ध युवक बीबीए के छात्र उदित झा पुत्र अमित झा निवासी न्यू धीरवाली ज्वालापुर ने पूछताछ में बताया कि मृतका की पोती भूमिका (काल्पनिक नाम) का अनुराग के साथ व उदित झा का कनखल निवासी आयशा (काल्पनिक नाम) के साथ अफेयर है। भूमिका और आयशा एवं उदित झा और अनुराग भी आपस में दोस्त हैं। आयशा और उदित झा के प्राइवेट फोटो, वीडियो मृतका की पोती भूमिका के पास थी। भूमिका अपने ब्वायफ्रेंड अनुराग को समय-समय पर काफी पैसे देती रहती थी और उसे आई फोन के लिए भी पैसे दिए थे। बताया कि अनुराग मात्र 10 से 15 हजार रुपए की नौकरी करता था, लेकिन भूमिका की वजह से उसे कभी भी पैसों की कमी नहीं रही।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि मृतका के घर से लगातार पैसे गायब हो रहे थे। लगातार पैसे गायब होने पर मृतका दादी समझ गई कि उसकी पोती भूमिका पैसे चोरी करती है। इस पर भूमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर उदित झा को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी कि तू मेरी दादी को रास्ते से हटा दे वरना तेरी प्राइवेट वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। योजना ये बनी कि जब घर के सभी लोग जरूरी काम से घर से बाहर चले जाएं तो युवक घर जाकर दादी का काम तमाम कर दे।

14 मई को जब गंगा सप्तमी के दिन मृतक महिला अर्चना के घर के सभी सदस्य गंगा स्नान, पूजन के लिए हरिद्वार चले गए तो मृतका की पोती भूमिका ने मुख्य अभियुक्त उदित झा को अपने घर की सारी जानकारी उपलब्ध करवाकर सूचना दी। अभियुक्त उदित झा उस समय गंगा पूजा के लिए हर की पैड़ी गया था। वहां से वह स्कूटी से घर आया और कपड़े चेंज किए। इसके बाद उसने अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदा और अपनी स्कूटी को घर से कुछ दूर खड़ा कर दिया। एसएसपी ने बताया कि उदित झा सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये छाता ओढकर पैदल-पैदल गलियों से चलकर मृतका के घर आया। दरवाजा मृतका ने खोला। उदित झा ने मृतका के पोते मुकुंद के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर मृतका से पीने के लिये पानी मांगा।
जब मृतका बरामदे में रखे फ्रीज से पानी निकाल रही थी तो उदित झा ने अचानक हथोड़े चेहरे पर वार कर दिया। महिला चिल्लाई तो आरोपित ने पकड़े जाने के डर से मृतका के सिर व चेहरे के ऊपर हथोड़े से कई वार कर दिये जिससे उसकी मौत हो गयी। एसएसपी ने बताया कि आरोपित की निशांदेही पर हथोड़ा, मास्क, छाता व स्कूटी बरामद कर ली गई है। घटना में अन्यों की संलिप्तता के विषय में जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *