तनवीर
हरिद्वार, 30 दिसम्बर। समाजसेवी हैदर नकवी ने वार्ड 52 अहबाब नगर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। नामांकन के बाद हैदर नकवी ने कहा कि वार्ड के लोगों से सलाह मशविरा करने के उपरांत उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वे जनसेवा के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। यदि जनता ने मौका दिया तो अहबाब नगर को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा। नगर निगम योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्रत्येक वार्ड वासी को दिलाएंगे।