शहीद सम्मान साइकिल यात्रा के हरिद्वार पहुंचने पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 अक्टूबर। शहीद स्मारक रामपुर तिराहा के लिए देहरादून से रवाना हुई शहीद सम्मान साईकिल यात्रा का हरिद्वार पहुंचने पर लोगों ने साईकिल यात्रीयों को फूलमाला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मुंबई के उत्तराखंड प्रवासियों के सामाजिक संगठन हस्तक्षेप द्वारा आयोजित साईकिल यात्रा के मुख्य संयोजक और हस्तक्षेप संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केसर सिंह बिष्ट ने कहा कि 1994 में 2 अक्टूबर को रामपुरा तिराहा कांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में निकाली जा रही यात्रा शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनने तक जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के 22 सालों बाद भी के शहीदों के सपनों का उत्तराखंड राज्य नहीं बन पाया है। जिसमें उत्तराखंड वासी और उत्तराखंड प्रवासी एक साथ रहकर राज्य के विकास के लिए कार्य कर सकें। इस अवसर पर हरिद्वार में यात्रा के संयोजक राजेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि उत्तराखंड के शहीदों के सपनों का राज्य बना कर ही दम लेंगे।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी त्रिलोक चंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिससे उत्तराखंड राज्य के लोगों की भावनाओं को ठेस लगी है। स्वागत करने वालों में त्रिलोकचंद्र भट्ट, सतीश जोशी, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, दीपक नौटियाल, बालकृष्ण शास्त्री, विक्रम शाह, अमित कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *