तनवीर
हरिद्वार, उत्तराखंड – आगामी दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में हरिद्वार शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए विस्तृत डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था लागू की है। यह प्लान बीएचईएल सैक्टर-4, सैक्टर-1 बीएचईएल, जटवाड़ा पुल ज्वालापुर, चमगादड़ टापू मैदान और मोतीचूर पार्किंग मैदान जैसे प्रमुख पुतला दहन स्थलों के लिए है।
प्रमुख डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्थाएं:
- सैक्टर-04 बीएचईएल:
- सिडकुल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-4 से सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 होते हुए स्वर्ण जयन्ती पार्क की ओर जाएगा।
- रानीपुर मोड़ और भगतसिंह चैक से आने वाले वाहन स्वर्ण जयंती पार्क से बायें मुड़कर सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 से सेक्टर-4 चैक की ओर जाएंगे।
- सेक्टर-4 चैक और स्वर्ण जयन्ती पार्क चैक के बीच सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, सिर्फ आपातकालीन वाहन जा सकेंगे।
- पार्किंग: सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 के सामने और स्वर्ण जयंती पार्क के सामने खाली मैदान में (वाहन क्षमता लगभग 300 दुपहिया/चौपहिया)।
- सैक्टर-01 बीएचईएल:
- सेक्टर-1 चौक बीएचईएल से स्टेट बैंक तिराहा के बीच सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- पार्किंग: स्टेट बैंक तिराहा से मस्जिद रोड़ पीठ बाजार की तरफ सड़क के दोनों ओर और स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर-2 के सामने/मानव संसाधन विकास केन्द्र के सामने खाली मैदान में (वाहन क्षमता लगभग 400 दुपहिया/चौपहिया)।
- जटवाड़ा पुल ज्वालापुर:
- जटवाड़ा पुल चौक से नहर पटरी की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- पार्किंग: रानीपुर झाल नहर पटरी की तरफ रेगुलेटर पुल के समीप (वाहन क्षमता लगभग 150 दुपहिया/चौपहिया)।
- चमगादड़ टापू मैदान:
- जयराम मोड़ से भीमगौड़ा की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- पार्किंग: पन्तद्वीप पार्किंग और हनुमान वाटिका से चमगादड़ टापू के पिछले हिस्से में (वाहन क्षमता लगभग 500 दुपहिया/चौपहिया)।
- मोतीचूर पार्किंग मैदान (दूधाधारी मैदान):
- मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा से दूधाधारी तिराहा के बीच वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- आटो, बिक्रम, ई-रिक्शा दूधाधारी तिराहा से खड़खड़ी और सूखीनदी तिराहा से दूधाधारी तिराहा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे।
- पार्किंग: मोतीचूर रेलवे स्टेशन की तरफ सड़क के दोनों ओर और दूधाधारी फ्लाईओवर के नीचे खाली स्थानों पर (वाहन क्षमता लगभग 400 दुपहिया/चौपहिया)।
प्रशासन की अपील:
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और दशहरा पर्व के दौरान निर्धारित डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्थाओं का पालन करें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से पहले यातायात अपडेट्स की जांच कर लें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
नोट:
सामान्य समय में मध्य मार्ग पर यातायात सामान्य रहेगा, लेकिन भीड़ बढ़ने पर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा।