तनवीर
डीएम/एसएसपी द्वारा कांवड़ मेला के आधिकारिक रूप से समापन की घोषणा
haridwar kanwar news
हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड से उठाया पवित्र गंगाजल
बरसती बूँदों के बीच मुख्य मन्दिर पहुंचकर किया महाकाल शिवशंकर का जलाभिषेक
सुप्रसिद्ध कांवड़ मेला के अवसर पर आज डीएम/ एसएसपी द्वारा हरकी पेड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा कर जल लेकर दक्ष महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के साथ ही आधिकारिक रूप से सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की घोषणा की गई एंव इस विशाल कांवड़ मेला के सकुशल सम्मपन्न होने पर मीडिया बन्धु व आमजन के सहयोग को सराहा गया।
जनपद के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जलाभिषेक करते हुए सभी लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना की और मेले के दौरान जनपद में सभी तरह से सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए भोले बाबा को नमन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।