तनवीर
Haridwar news
हरिद्वार, 4 अगस्त। लगातार हुई मूसलाधार बारिश के चलते हुए जलभराव की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उपनगरी ज्वालापुर के बाजारों में दो से तीन फीट पानी भर गया। पानी उतरने तक दुकानें नहीं खुली और बाजार बंद रहा। इसके अलावा ंचंद्राचार्य चौक, भगत सिंह चौक, रेल पुलिया के नीचे बरसाती पानी भरने से आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा। बरसात के कारण नेहरू युवा केंद्र से आगे सड़क पर पेड़ गिरने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
भगत सिंह चौक, रेलवे पुलिया, चंद्राचार्य चौक पर जलभराव की वजह से आवाजाही पूरी थम गयी। श्यामपुर हाईवे पर भी लोगों को जलभराव के कारण दिक्कतें झेलनी पड़ी। एक कार समेत कई वाहन हाईवे पर भरे पानी में फंस गए। उत्तरी हरिद्वार और कनखल में भी कई स्थानों पर जलभराव हुआ। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर अधिकारी जलभराव क्षेत्र का जायजा लेने सड़कों पर उतरे। सबसे ज्यादा परेशानी चंद्राचार्य चौक, भगत सिह चौक और रेल पुलिया के नीचे हुए जलभराव के कारण हुई। कई वाहन तीन से चार फीट पानी में फंस गए। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। दोपहर तक हुई तेज बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा। दोपहर बाद बारिश रूकने पर लोगों बाहर निकले और जनजीवन सामान्य हुआ।


