हिंदू समाज से माफी मांगे सलमान खुर्शीद-श्रीमहंत रविंद्र पुरी

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


किताब के प्रकाशन, बिक्री एवं प्रसार पर रोक लगाने की मांग
हरिद्वार, 15 नवम्बर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर साधु संतों में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के साथ श्रवणनाथ मठ में बैठक की। बैठक में सलमान खुर्शीद की किताब पर रोक लगाने की मांग की गयी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि सलमान खुर्शीद द्वारा लिखित किताब सनराइज ओवर अयोध्या के प्रकाशन, बिक्री, प्रसार और वितरण पर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार तत्काल रोक लगाए। इस तरह की टिप्पणी से साम्प्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि इस पुस्तक में सलमान खुर्शीद ने हिन्दूत्व की तुलना बोको हरम और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों से कर के हिन्दूत्व का अपमान किया है।

यह उनके वैचारिक दिवालियेपन को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि केवल किताब को बेचने के उददेश्य तथा हिन्दू समाज को नीचा दिखाने के उददेश्य से यह तथ्य हीन तुलना की गई है। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि सलमान खुर्शीद शीघ्र इसके लिए समस्त हिन्दू समाज से माफी मांगें। विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा ने कहा कि हिन्दूत्व एक सहिष्णुता एवं उदारवादी भावना से ओतप्रोत एक समग्र दर्शन हैं। किसी को भी हिंदुत्व के प्रति इस प्रकार के विचारों के प्रकटीकरण की कोई अनुमति नहीं दी जा सकती है।

प्रान्त संगठन मंत्री अजय एवं जिलाध्यक्ष नितिन गौतम ने संयुक्त रूप से कहा कि विवादित पुस्तक से हिन्दूत्व के प्रति विवादास्पद टिप्पणी को भी तत्काल हटाया जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। अन्यथा इसके खिलाफ एक बड़ा आन्दोलन प्रारंभ किया जायेगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा, प्रान्त संगठन मंत्री अजय, जिलाध्यक्ष नितिन गौतम, प्रान्त संयोजक अनुज वालिया, बल उपासना प्रमुख सौरभ चैहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *