तनवीर
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस ने युवक को बुलेट से सरेआम पटाखे जैसी आवाज करते पकड़ लिया। युवक की बुलेट को सीज कर 19 हजार 500 सौ का चालान किया गया।
पुलिस के अनुसार, सागर निवासी कनखल सार्वजनिक स्थान पर बुलेट से शोर मचाकर रहा था। वह सड़क पर स्टंट भी कर रहा था। पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो उसमें अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर पाया गया। बुलेट को जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि बुलेट बाइक को सीज कर दिया गया है। साथ 19 हजार 500 सौ रुपये का चालान किया।


