ब्यूरो
आयुष विभाग और पुलिस ने किया नकली आयुर्वेदिक दवाएं बनाने का भंडाफोड़
भारी मात्रा में नकली दवाएं, रैपर, लेबल, कच्चा माल, दवा बनाने की मशीन बरामद
हरिद्वार, 28 मई। आयुष विभाग और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने छापामरी कर नकली आयुर्वेदिक दवाएं बनाए जाने का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में नकली दवाएं, रैपर, लेबल, कच्चा माल, गैस सिलेंडर और दवा बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही पिसाई मशीन बरामद हुई है। मकान में शरीफी हर्बल के नाम से फर्जी दवाओं का कारोबार चल रहा था। शरीफी हर्बल बढेरी राजपूतान रुड़की द्वारा कम्पनी के नाम से अहबाबनगर ज्वालापुर में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के नकली आयुर्वेदिक दवाएं बनाए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
शिकायत के आधार पर औषधि निरीक्षक एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.स्वास्तिक सुरेश द्वारा विभाग के अधिकारियों व कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के साथ मोहल्ला अहबावनगर स्थित मकान में छापेमारी की गई। छापेमारी एवं तलाशी के दौरान मकान के अंन्दर फिरोज अंसारी पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी मोहल्ला घोसियान मौजूद मिला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर भारी मात्रा में तैयार नकली दवाओं की पेटियां व दवाइयां बनाने के लिए कच्चा माल बरामद किया गया।
बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। आयुष विभाग की टीम में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय निरंजनपुर के चिकित्सा अधिकारी डा.अश्विनी कौशिक व कर्मचारी राम मूरत, पुलिस टीम में एसआई नरेश कुमार, कांस्टेबल अमित गौड़ व राजेश बिष्ट शामिल रहे।