तनवीर
हरिद्वार, 25 सितम्बर। नगर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 452 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में हिल बाईपास फ्लाईओवर दुर्गानगर के सामने चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली पुलिस टीम ने रिंकू शर्मा पुत्र स्व.पप्पू शर्मा निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर को गांज समेत दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई सतेन्द्र भण्डारी, कांस्टेबल मनोज यादव, पवनीश कवि शामिल रहे।


