तनवीर
हरिद्वार:-हरिद्वार में इलेक्ट्रिक पोल्स और स्ट्रीट लाइट के खम्बो पर लटके तारों और केबल के जाल पर आखिरकार नगर निगम की नजर पड़ गई है। नगर निगम प्रशासन की ओर से तमाम केवल ऑपरेटर और इंटरनेट ऑपरेटरो को नोटिस देकर तार हटाने के निर्देश दिए गए हैं। शहर भर में चौक चौराहों और सड़कों पर इन केबल्स और तारों को खंभों पर लटका कर छोड़ दिया जाता है।
इतना ही नहीं तार के टूट जाने पर तार हवा में झुलते रहते हैं। जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। इसके अलावा इन केबल के गुच्छों में आग लगने की घटनाएं भी अक्सर सामने आती रहती हैं। आखिरकार नगर निगम ने इसकी सुध ली है और एक सप्ताह के भीतर ऑपरेटर को केबल का जाल हटाने के निर्देश दिए हैं।