ब्यूरो
हरिद्वार, 25 जनवरी। देवभूमि भैरव सेना संगठन ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देकर गंगा को प्रदूशित करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने कहा कि अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों की वजह से गंगा प्रदूशित हो रही है। जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। पाहवा ने कहा कि गंगा का अपमान सहन नही किया जाएगा। यदि गंगा को प्रदूशित करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।
चरणजीत पाहवा ने कहा कि वे लंबे समय से मांस की दुकानों को आबादी क्षेत्र से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होने नगम निगम बोर्ड गठित होने के बाद इस मामले को नए सिरे से उठाया जाएगा। मेयर व पार्शदों से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में चरणजीत पाहवा, जिला अध्यक्ष बक्शी चौहान, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, निर्मित पाहवा, अनमोल अरोरा, मोहित अरोरा, विकी प्रजापति, कार्यकारी जिला अध्यक्ष दिवाकर वर्मा, दीपक साहनी, विजेंद्र पवार, गौरव पाहवा आदि शामिल रहे।