जनसंघर्ष मोर्चा ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 27 अप्रैल। जनसंघर्ष मोर्चा ने बैठक कर पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए रोष प्रकट किया है। बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा अध्यक्ष गुलशन खत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ खड़ा है। खत्री ने कहा कि आतंकियों के इस कायराना हमले का भारत को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। जिसमें भारत का हर नागरिक ओर सभी राजनीतिक पार्टियां सरकार के साथ हैं।

अब समय आ गया है कि मानवता को डसने वाले नागों का फन कुचलते हुए उनके पालनहार पाकिस्तान को भी ऐसा सबक सिखाया जाए कि भविष्य में भारत की तरफ आंख उठाकर ना देख सके। उन्होंने कहा कि देश का कोई भी नागरिक भूख से मरे या गोली से उसकी पूरी जिम्मेदारी देश के राजा की होती है ओर अब समय आ गया है इन आतंकियों को जन्नत भेज कर ओर पाकिस्तान को सबक सिखाकर प्रधान मंत्री अपना राज धर्म निभाएं।

उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर, प्रवक्ता राजेश बादल ने कहा कि सरकार हमले के जिम्मेदार सभी आतंकियों और आतंकवाद के जनक पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उससे सभी राजनीतिक संबंध समाप्त करें। देश सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। एसएन शर्मा, कुलदीप अरोड़ा, बिजेंद्र शीर्षवाल ने भारत से पाकिस्तान के टुकड़े कर सबक सिखाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *