तनवीर
हरिद्वार, 21 फरवरी। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा शंकराचार्य चौक के समीप गंगा किनारे विकसित किए गए पार्क का मंगलवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बहुत कम समय में पार्क विकसित किए जाने पर एचआरडीए की प्रशंसा की। हरिद्वार रूड़की हाईवे पर स्थित शंकराचार्य चौक शहर का प्रमुख चौराहा है
।पांच दिन पहले डीएम विनय शंकर पांडे ने निरीक्षण के दौरान चौक के समीप हाईवे पर गंगा किनारे खाली पड़े स्थान पर पार्क बनाए जाने के निर्देश एचआरडीए अधिकारियों को दिए थे। डीएम के निर्देश पर एचआरडीए के अधिकारियों ने तेजी से काम करते हुए पांच दिन में ही पार्क तैयार कर दिया। मंगलवार को डीएम पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे और कहा कि पार्क स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।