जिस प्रकार राम ने रावण का वध किया उसी प्रकार हर इंसान को अपने अंदर के नफरत रूपी रावण को मारना होगा- वीरेंद्र रावत और राव आफाक अली

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 10 अक्तूबर। टिहरी विस्थापित सुमन नगर रामलीला में बुधवार की रात सीता हरण लीला का मंचन किया गया। शामिल हुए मुख्य अतिथी कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव अफाक अली ने कहा कि श्री राम ने रावण का वध करने के पश्चात लक्ष्मण को अंतिम सांसे गिन रहे रावण शिक्षा लेने को कहा। इसका अभिप्राय यह है कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर नफरत, हिंसा और अहंकार रूपी रावण होता है और साथ उसमें कुछ अच्छे गुण भी होते हैं। इसीलिए राम ने लक्ष्मण को रावण से अच्छे गुण सीखने को कहा।

वीरेंद्र रावत और राव आफाक अली ने कहा कि ईश्वर और अल्लाह ने सभी के लिए समान रूप से हवा, पानी, धरती, आसमान, चांद सूरज बनाए हैं। किसी भी जाति धर्म के लिए कोई भेद नहीं किया। ऐसे में आपसी भेदभाव उचित नहीं है। सभी से मोहब्बत करना, इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देना ही सभी धर्माे की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार श्रीराम ने अंहकार रूपी रावण को वध किया। रामलीला के शुभ अवसर पर सभी को उसी प्रकार अपने अंदर से नफरत रूपी रावण का वध करने का संकल्प लेना चाहिए। रामलीला में सीताहरण की लीला का मंचन किया गया।

वीरेंद्र रावत और राव आफाक अली ने माता सीता से आशीर्वाद लिया और रावण को भी समझाया कि श्री राम से पंगा मत लेना वरना तेरा नाश निश्चित है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मस्तराम जोशी, सचिव मनीष रावत, विकास गोस्वामी, महेश कुमार, सोहम सिंह गुसाई, नरेश भट्ट, परिवेश कुमार, मदन लाल, रजत गुसाई, मंच संचालक सूरवीर सिंह सजवान, निर्देशक दिनेश लाल आदि ने फूलमाला पहनाकर वीरेंद्र रावत और राव आफाक अली का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *