तनवीर
Jwalapur news
हरिद्वार के निजी अस्पताल में युवती की गलत इलाज से मौत हो जाने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। 18 साल की सानिया को पेट दर्द में शिकायत के बाद कनखल थाना क्षेत्र स्थित एसआर मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को सानिया की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने और अनधिकृत डॉक्टरों से इलाज कराने का आरोप लगाते हुए जमकर तोड़फोड़ की।
अस्पताल में तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अस्पताल के दस्तावेजों में कुछ कमियां पाई गई हैं। अस्पताल को सीज कर दिया गया है।साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात पीएसी में तैनात अहबाब नगर निवासी गुलबहार की 18 वर्षीय बेटी सानिया को बुखार होने पर परिजन उसे जगजीतपुर के एसआर मेडिसिटी हॉस्पिटल में ले आए। जहां पर उसका इलाज शुरू किया गया। परिजनों का आरोप है कि युवती खुद चलकर अस्पताल में आई थी।जिसके बाद उसे सही इलाज नहीं दिया गया। रात में बड़े चिकित्सक भी नहीं थे। सुबह तक बच्ची की हालत और अधिक बिगड़ गई। आरोप लगाया कि कई बार आग्रह के बाद उसे जौलीग्रांट के लिए अस्पताल ने रेफर किया गया। इससे रास्ते में उसकी मौत हो गई। आरोप है कि इस दौरान अस्पताल ने तीस हजार का बिल भी थमा दिया।


