तनवीर
लोगों के लिए वरदान साबित होते हैं निःशुल्क चिकित्सा शिविर-हाजी नईम कुरैशी
हरिद्वार, 11 अक्तूबर। हंस हॉस्पिटल ने वार्ड नंबर 40 मोहल्ला कस्सावान में निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन पार्षद जहांआरा कुरैशी और पूर्व राज्य मंत्री हाजी नईम कुरैशी के सहयोग से उनके आवास पर किया गया था।
ढाई सौ मरीजों की जांच
शिविर में ढाई सौ से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई और उन्हें चश्मा और दवाइयां भी वितरित की गईं। 50 मरीजों को ऑपरेशन के लिए रैफर किया गया। हंस हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डा.मोहित चौहान ने रोगियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कीं। अस्पताल की ओर से निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन के साथ-साथ घर से लाने-ले जाने की सुविधा भी प्रदान की गई है।
हंस हॉस्पिटल की टीम का आभार’
पूर्व राज्य मंत्री हाजी नईम कुरैशी ने हंस हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर निश्चित रूप से रोगों के लिए वरदान साबित होते हैं। यह सच्ची सेवा का बेहतर उदाहरण है। पार्षद जहांआरा कुरैशी ने कहा कि आगे भी इस तरह के चिकित्सा शिविर वार्ड में लगाए जाएंगे और निरंतर समाज सेवा जारी रहेगी।
शिविर में मौजूद रहे
इस दौरान आरिफ कुरैशी, सुभान कुरैशी, नदीम कुरैशी, उमर फारुकी, सलीम कुरैशी, आयान कुरैशी, पीरू कुरैशी आदि मौजूद रहे। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और लाभ उठाया।


