तनवीर
हरिद्वार, 10 अक्तूबर। उपनगरी ज्वालापुर के पीठ बाजार में शुक्रवार को राज्य कर विभाग की टीम ने छापेमारी की। व्यापारियों ने विभाग की कार्रवाई का विरोध करते हुए दुकानें बंद कर दी। भारी संख्या में व्यापारी मौके पर इकठ्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। व्यापारियों के जबरदस्त विरोध के बाद जीएसटी विभाग की टीम बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट गई।
शुक्रवार दोपहर राज्य कर विभाग की टीम पीठ बाजार पहुंची। इस दौरान टीम ने बाजार में दुकानों का निरीक्षण किया। जीएसटी विभाग की टीम को देख कर व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर दी। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के सदस्यों सहित आसपास के बाजारों के व्यापारी मौके पर पहुंच गए और जीएसटी विभाग की टीम का विरोध किया। व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया।
प्रदर्शन के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता और महामंत्री विक्की तनेजा ने बताया कि त्यौहार के समय पुलिस, प्रशासन, कर विभाग, ऊर्जा निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग आदि तमाम सरकारी विभाग व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे है। व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बेवजह की छापेमारी से व्यापारियों का काम चौपट हो रहा है। त्योहार के समय व्यापारी की बिक्री बढ़ने और काम चलने की उम्मीद होती है। लेकिन पुलिस प्रशासन व्यापारियों को प्रताड़ित कर रहा है। कहा कि पुलिस प्रशासन कारोबार करने नहीं दे रहा है।
चेतावनी देते हुए कहा कि व्यापारी कार्रवाई का विरोध करेंगे। त्योहार के समय व्यापारियों पर कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान राजेश सैनी, आकाश सैनी, अक्षय, प्रेम अरोड़ा, संजय विरमानी, हरिओम विरमानी, आयुष मनचंदा, सचिन अरोड़ा, मयंक जैन, अशोक, नरेश, महेश, सुरेश, देवम सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
जीएसटी अधिकारी विनोद चंदेला ने बताया कि बाजार में सील लगे पटाखा गोदामों की जांच करने के लिए टीम पहुंची थी। पटाखों के कितने गोदाम जीएसटी में पंजीकृत है। इसका आंकलन करना था। मौके पर अत्यधिक भीड़ जमा होने के कारण दिक्कत बन गई थी। व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।


