केजरीवाल विचार मंच की कार्यकारणी का विस्तार किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 5 नवम्बर। ज्वालापुर में हुई केजरीवाल विचार मंच की बैठक में मंच के संरक्षक व प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली और प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया की मौजूदगी में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। वरिष्ठ आप नेत्री हेमा भंडारी को संरक्षक व ओपी मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। उपाध्यक्ष पद पर सुधा पटवाल, सुदेश सैनी, प्रदेश संगठन महासचिव अनिल सती, प्रदेश संगठन समन्वयक सीमा कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा, प्रदेश सचिव संध्या चौटाला, प्रदेश सचिव रिहाना परवीन, प्रदेश मीडिया प्रभारी विपिन खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय समाज ठा. परवीन सिंह, जिला अध्यक्ष देहरादून (परवादून) राजीव तोमर को नियुक्त किया गया। बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखकर बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक आजाद अली ने कहा की रामनगर में बस हादसे की खबर सुनकर हर कोई दुखी है। इस दुख की घड़ी में मंच परिवार के साथ है। सरकार घायलों के उपचार की व्यवस्था के साथ घायलों और मृतकों को उचित मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल विचार मंच अरविंद केजरीवाल की नीतियों और उनके विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेगा। पूरे प्रदेश में केजरीवाल विचार मंच का विस्तार किया जाएगा।
संरक्षक उमा सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की स्वतंत्र इकाई के रूप में केजरीवाल विचार मंच का गठन किया गया है।

मंच अरविंद केजरीवाल की जनहित की 10 गारंटी योजना और दिल्ली और पंजाब सरकार के विकास कार्यों को जनता के बीच ले जाने का कार्य करेगा। नवनियुक्त संरक्षक हेमा भंडारी एवं अध्यक्ष ओ.पी मिश्रा ने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में केजरीवाल विचार मंच का गठन कर पूरे प्रदेश में जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। बैठक में राजीव तोमर, अनिल सती, विपिन खन्ना, संजू नारंग, आशीष गॉड, सुदेश सैनी, संध्या चौटाला, सीमा कश्यप, अकरम, एडवोकेट नवीन चंचल, पीयूष, प्रवीण, कुमार, शाहीन अशरफ, डा.मेहरबान अली, संजीव चौहान, आशीष गौड, किरण कुमार दुबे, मयंक गुप्ता, मुदस्सिर हुसैन, पवन बर्मन, पवन कुमार धीमान, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *