पीएम मोदी व संघ प्रमुख मोहन भागवत की प्रेरणा से की गयी श्री रविदास अखाड़े की स्थापना-किशनचंद

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


हरिद्वार, 1 नवम्बर। श्री रविदास अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री किशनचंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व संघ प्रमुख मोहन भागवत की प्रेरणा से अखाड़े की स्थापना की गयी है। पीएम मोदी व संघ प्रमुख के विचारों पर चलते हुए अखाड़ा धर्म संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य करेगा। प्रैस को जारी बयान में किशनचंद ने कहा कि श्री रविदास अखाड़ा अन्य सभी अखाड़ों व संतों से विचार विमर्श करने के उपरांत कुंभ मेलों में होने वाले शाही स्नान में सम्मिलित होने का निर्णय करेगा।

जल्द ही अखाड़े की बैठक बुलाकर तय किया जाएगा कि श्री रविदास अखाड़ा किस अखाड़े के साथ शाही स्नान करेगा। अखाड़े के गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि श्री रविदास अखाड़ा संत गुरू रविदास महाराज की भक्ति परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश दुनिया के वंचित वर्ग के संतों को एकजुट कर सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए कार्य करेगा। धर्मांतरण पर रोक लगाने के साथ दूसरे धर्म में चले गए लोगों को वापस लाया जाएगा। अखाड़ों, संतों व समाज के सहयोग से ही यह संभव हो पाएगा।

उन्होंने संत महापुरूषों व समाज से नवगठित श्री रविदास अखाड़े का संरक्षण करने की अपील भी की। उन्होंने 25 राज्यों से आए प्रतिनिधियों, श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय सचिव डा.योगेंद्र सिंह ने बताया कि श्री रविदास अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविदासाचार्य सुरेश राठौर देश के सभी राज्यों का भ्रमण करते हुए संतों से विचार विमर्श कर अखाड़े को मजबूती प्रदान करेंगे। जल्द ही पूरे देश में अखाड़े का गठन कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *