तनवीर
हरिद्वार, 22 जुलाई। ट्रैक्टर चोरी के आरोपी को लकसर कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। सोमवार को ग्राम लादपुर निवासी फरमान ने बिलाल को नामजद करते हुए ट्रैक्टर चोरी के आरोप में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर चुराया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई नीरज रावत, एएसआई रंजीत नौटियाल, कांस्टेबल विनोद कुमार, किशोर, राजेंद्र शामिल रहे।