तनवीर
हरिद्वार, 12 दिसम्बर। लकसर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि को सफल बनाने के लिये एसएसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में लकसर पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान अनिकेत चौहान पुत्र रविन्द्र चौहान निवासी गोलभट्टा मिलाप नगर रुडकी को स्मैक समेत दबोच उसके कब्जे से 12.11 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, हेडकांस्टेबल रियाज अली व कांस्टेबल राजेंद्र कुमार शामिल रहे।


