स्थानीय लोगों ने की ज्वालापुर अंबेडकर चौक से मंडी के कुएं तक सड़क निर्माण की मांग तेज,गड्ढों से बढ़ रही दुर्घटनाएं

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 23 अक्तूबर। उपनगरी ज्वालापुर के अंबेडकर चौक से मंडी के कुएं तक की सड़क की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। यह सड़क जगह-जगह से गड्ढों और नुकीले पत्थरों में तब्दील हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क मोहल्ला कडच्छ, मैदानयान, मंडी का कुआं, सिराज धर्मशाला और गांधी मार्केट से होकर मुख्य बाजार तक जाती है। पूर्व में सांसद सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन अब इसकी हालत दयनीय हो चुकी है। स्थानीय निवासी रमेश, विपिन, जय भगवान, गुलशन और पालीवाल सहित कई लोगों का कहना है कि सड़क की मरम्मत की चर्चाएं तो हो रही हैं, लेकिन काम अभी तक धरातल पर शुरू नहीं हुआ है। गड्ढों और नुकीले पत्थरों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वाहन फिसलने और बजरी बाहर निकलने से राहगीरों को चोट लगने की घटनाएं आम हो गई हैं। इस सड़क से छोटे और बड़े वाहनों की नियमित आवाजाही होती है। खराब सड़क के कारण व्यापारियों को भी काफी नुकसान हो रहा है। क्षेत्र के व्यापारी और स्थानीय लोग जनहित में सड़क का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग’ कर रहे हैं।
हालांकि, सड़क निर्माण को लेकर अनुमोदन की चर्चाएं’ चल रही हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया जा रहा है कि इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए ताकि दुर्घटनाओं और असुविधाओं को रोका जा सके।
क्षेत्रवासियों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य पर तुरंत ध्यान दिया जाए और इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। खराब सड़क न केवल जनता की परेशानी बढ़ा रही है, बल्कि यह क्षेत्र के विकास में भी बाधा बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *