तनवीर
हरिद्वार, 30 अक्तूबर। कोतवाली लक्सर पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर 216 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए एसएसपी के निर्देशों पर कोतवाली लक्सर पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी महेश्वरी को 125 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था।
उससे पूछताछ में बदायू उत्तर प्रदेश निवासी अजय नामक युवक का नाम प्रकाश में आया था। इसके बाद पुलिस टीम ने अजय पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम बिहारी गोरिया थाना कुमरगांव जिला बदांयू उ.प्र. को अफीम समेत लकसर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि अफीम वह दुरीजीत थाना बिनावर जिला बंदायू उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति से लेकर आया है।
पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, हेडकांस्टेबल रियाज अली, विनोद कुमार, राजपाल सिंह शामिल रहे।


