प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत के बाद मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल सील, विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


चिकित्सकों और स्टाफ के लिए खिलाफ मुकद्मा दर्ज
हरिद्वार, 4 अगस्त। बहादराबाद स्थित मां गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल में प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत के बाद पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया है। साथ ही चिकित्सकों व स्टाफ पर लापरवाही का मुकद्मा दर्ज किया है।


रविवार को टीनू पुत्र नाथीराम निवासी ननोता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसों चौक सलेमपुर, थाना सिडकुल हरिद्वार ने अपनी गर्भवती पत्नी मीनाक्षी 30 वर्ष को मां गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल में सवेरे 10 बजे प्रसव के लिए भर्ती कराया था। 12 बजे मीनाक्षी की डिलीवरी हुई। इसके बाद चिकित्सकों ने जच्चा व बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। लेकिन शाम 4 बजे डाक्टरों नें मीनाक्षी को खून की कमी बताया और उसे खून चढ़ाया। इसके बाद मीनाक्षी की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई।
इसके अलावा मोंटी पुत्र सुमन निवासी ग्राम नारसन खुर्द ने सवेरे साढ़े नौ बजे अपनी गर्भवती पत्नि खुशबु को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही खुशबु की भी तबियत बिगड़ गयी और उसकी भी मौत हो गयी।
इसके बाद दोनों महिलाओं के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और दोनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
डिलीवरी के दौरान एक साथ दो महिलाओं की मौत होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और एसडीएम की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया गया।
दोनों मामलों की प्राथमिक जांच में लापरवाही के कारण मीनाक्षी व खुशबू की मृत्यु होना प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चिकित्सकों व स्टाफ के खिलाफ लापरवाही का मुकद्मा दर्ज करने के साथ विवेचना शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *