विडियो:-351 लीटर गंगा जल लेकर निकला मनोज शिव पैदल यात्रा पर, शहीदों को दी सच्ची श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार:-सहारनपुर के मनोज शिव ने हर की पौड़ी से 351 लीटर गंगा जल भरकर पैदल यात्रा पर निकले है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मनोज शिव ने हर की पैड़ी से सहारनपुर तक पैदल यात्रा करने की ठानी है। देशभक्त मनोज शिव ने कहां कि पहलगाम हमले में कुछ परिवार शहीद हुए थे एवं ऑपरेशन सिंदूर में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए कुछ सैनिक भी शहीद हुए थे।उनकी आत्मशांति के लिए गंगाजल लेकर निकाला हूं। अपने सच्चे मन से मां गंगा मेरी यह यात्रा सफल करें

गंगाजल की भारी भरकम दो कैन लेकर चल रहे मनोज शिव को पैदल चलने में काफी कठिनाई पेश आ रही है। इसलिए एक सप्ताह में मनोज शिव मात्र 3 किलोमीटर की यात्रा कर सके है। मनोज शिव के जज्बे को देखकर लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनकर स्वागत कर उत्साह बढ़ाया।

पार्षद विवेक भूषण विक्की ने कहा कि शहीदों को मनोज शिव की यह सच्ची श्रद्धांजलि है। सहारनपुर तक पैदल यात्रा पर निकले मनोज शिव की मां गगा अवश्य यात्रा पूरी करेगी। मां उन्हें शक्ति प्रदान करें। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैश खुराना ने कहां कि मनोज शिव सच्चे देश प्रेमी हैं। 351 लीटर जल अपने कंधों पर लेकर सहारनपुर पैदल जा रहे हैं। उनका यह जज्बा पहलगाम के शहीदों को समर्पित है। उनके द्वारा युवाओं को भी प्रेरणा दी जा रही है। जोकि प्रशंसनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *