तनवीर
हरिद्वार, 13 अप्रैल। हनुमान जयंती के अवसर पर दक्षिण काली मंदिर में श्री धारी माता चालीसा एवं आरती का विमोचन मेयर किरण जैसल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति, धर्म के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए। सभी धर्म आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं। मनुष्य को एक दूसरे के साथ मिलजुल कर खुशहाली से रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री धारी माता चालीसा पढ़ने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
धारी माता सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए। कार्यक्रम के आयोजक उद्योगपति और समाजसेवी तोष कुमार जैन ने कहा कि उत्तराखंड देवी देवताओं की भूमि है और हरिद्वार धर्मनगरी है। जिस पर देवी देवताओं का आशीर्वाद होता है उसे कोई कष्ट नहीं होता। सभी को श्री धारी माता चालीसा पढ़ना चाहिए। जो भी चालीसा पढ़ता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
सृष्टि के समस्त कार्य परमात्मा द्वारा होते हैं। कार्यक्रम में समाज सेविका मोनिका जैन, चालीसा रचनाकार रमेशचंद्र शर्मा, अंजू शर्मा, सुभाषचंद, डा.विशाल गर्ग, दीपक शर्मा, राजकुमार शर्मा, अमित वालिया, नवीन रस्तोगी, रोहन शर्मा, संभव, सोनू वालिया, डोली शर्मा आदि मौजूद रहे।


