मेयर ने किया ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


महिलाओं के लिए रोजगार का माध्यम है ब्यूटी पार्लर-अनिता शर्मा
हरिद्वार, 18 फरवरी। नगर निगम मेयर अनिता शर्मा ने मध्य हरिद्वार स्थित पंचवटी कॉलोनी में रियल लुक शिल्पा ब्यूटी पार्लर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने ब्यूटी पार्लर संचालिक शिल्पा पांडे को शुभकामनांए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ब्यूटी पार्लर महिलाओं के लिए साज सज्जा के साथ रोजगार का भी माध्यम है। महिलाएं ब्यूटीशियन का काम सीखकर इसे फुल टाइम या पार्ट टाइम रोजगार के रूप में अपना सकती हैं और स्वयं को स्वावलंबी बनाने के साथ परिवार की मदद कर सकती हैं।

पार्लर संचालिका शिल्पा पांडे ने बताया कि पार्लर में ब्यूटीशियन के अलावा महिलाओं को हेल्थ संबंधी जानकारी और एक्सरसाइज की सुविधा भी प्रदान की गयी है। पार्लर में आने वाली महिलाओं को फिटनेस व डाइट संबंधी जानकारी दी जाती है। इस अवसर पर मेकअप आर्टिस्ट नीतू चौधरी ने फेशियल का डेमो देते हुए वीएलसीसी से संबंधित प्रोडक्ट की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि रियल लुक ब्यूटी पार्लर में वीएलसीसी के माध्यम से महिलाओं को ब्यूटी और हेल्थ टिप्स दिए जाएंगे।

इस अवसर पर नीतू चौधरी, नीतू, अंजू, रेखा त्यागी, मीनू त्यागी, अमृता चंदेला, विनी खुराना, राधा, अंजू सुयाल, रचना आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *