जिला कार्यालय कक्ष में ट्रान्सजेंडर प्रोटेक्शन सैल की बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

ट्रान्सजेंडर समुदाय की समस्याओं पर विचार करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में ट्रान्सजेंडर प्रोटेक्शन सैल की बैठक आयोजित की गयी।

हरिद्वार 08 दिसंबर:-ट्रान्सजेंडर समुदाय की समस्याओं पर विचार करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में ट्रान्सजेंडर प्रोटेक्शन सैल की बैठक आयोजित की गई जिसमें ट्रान्सजेंडरों के प्रतिनिधियों के रुप में उपस्थित ओसिन सरकार व शगुन ठाकुर द्वारा बैठक में ट्रान्सजेंडरों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने, रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकास प्रशिक्षणों से जोडने, स्वास्थ्य की सुविधायें उपलब्ध करवाये जाने, ट्रान्सजेंडरों के शत प्रतिशत पहचान पत्र जारी करने, उन्हें निःशुल्क बस यात्रा उपलब्ध करवाने व आवास की सुविधाओं का लाभ प्रदान किये जाने की माँग की गयी है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ट्रान्सजेंडरों की समस्याओं के दृष्टिगत सभी विभागों को निर्देश दिये गये कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ ट्रान्सजेंडरों को प्रदान करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध करायी जाय साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी, हरिद्वार को निर्देश दिये कि ट्रान्सजेंडरों को समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजना से आच्छादित करने व राज्य सरकार की बसों में उनके निशुल्क आवागमन हेतु उन्हें बस पास उपलब्ध कराने हेतु अविलम्ब शासन स्तर पर प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० ललित नारायण मिश्र,सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिमरनजीत कौर,मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया,एसीएमओ डॉ अशोक तोमर सहित संबंधित अधिकारी एवं ट्रान्सजेंडरों के सदस्य मौजूद रहे।

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *