तनवीर
हरिद्वार, 12 सितम्बर। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने लोक निर्माण विभाग पर भाजपा के दबाव में काम करने ओर कांग्रेस पार्षदों के जनहित के प्रस्तावों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए लोनिवि कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि दो माह पहले भी विभाग को जनहित कार्यों के लिए अवगत कराया गया था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुए तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
वरिष्ठ नेता वरुण बालियान और मनोज सैनी ने कहा कि लोनिवि के अधिकारी भाजपा के इशारे पर भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहे हैं। पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित सेठी ने कहा कि अगर कांग्रेस के प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन को बाध्य होंगे। पार्षद विवेक भूषण विक्की और नौमान अंसारी ने आरोप लगाया कि अधिकारी भाजपा के चश्मे से काम कर रहे हैं।
पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार और ऋषभ वशिष्ठ ने कहा कि जनहित कार्यो में पक्षपात नहीं होना चाहिए। ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग ने अपनी कार्यशैली नहीं बदली तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। इस अवसर पर अजय गिरी, हिमांशु राजपूत, गौरव गोस्वामी, शिवा लोधी, अंकित चौधरी सहित कई कांग्रेस जन मौजूद रहे।