तनवीर
हरिद्वार, 12 मई। बुद्ध पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सवेरे ब्रह्म मुर्हत में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के उपरांत सूर्य को अर्ध्य दिया और दान पुण्य कर परिवार के लिए मंगलकामना की। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंशा देवी, चंडी देवी सहित अन्य पौराणिक मंदिरों में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 8 जोन व 21 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा व यातयात के इंतजाम लागू किए थे। मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल के साथ घाटों पर जल पुलिस की तैनाती भी की गयी थी। पुलिस प्रशासन की और से बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ आने का अनुमान लगाया था। लेकिन भीड़ अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही। इसके बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से बाजारों में खासी चहल पहल दिखी। पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण हालात के चलते मंदी का सामना कर रहे व्यापारियों को कुछ राहत मिली।


