गुमशुदा युवती सकुशल बरामद, वारदात में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार

Crime Haridwar News
Spread the love

तनवीर

युवती को छोड़ने के लिए की थी एक लाख रुपए की डिमांड

हरिद्वार। युवती का अपहरण कर परिजनों से फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से युवती को सकुशल बरामद किया। जानकारी के मुताबिक सीताराम पुत्र सत्यपाल ग्राम सफरपुर थाना गंगनहर रुडकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री तन्नु उम्र 18 वर्ष के घर से बिना बताए कही चली गयी है और काफी तलाश करने पर भी नही मिली। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार निर्देशन पर पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा के तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने गुमशुदा युवती की तलाश में सम्भावित स्थानो पर तलाश करने पर पता चला कि युवती को अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम विवाह करने के उद्देश्य से अपहरण कर उसकी इच्छा के विरुद्ध भगाकर ले गया है।

युवती की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आरोपी अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम को मंगलौर बस अड्डे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैं सफरपुर गांव की लड़की को अपने साथ भगा ले गया और मेरे दोस्त नईम मेरे साथ लगातार व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से मेरे संपर्क में था। जिसने मुझे बताया कि लड़की के परिजन काफी परेशान हैं जिनकों मैंने लड़की वापस करवाने की एवज में एक लाख रुपए की डिमांड कर रखी है और वो देने को तैयार हैं।

आरोपी ने लड़की को अपने गांव के युवक दानिश के किराये के नोएडा स्थित फ्लैट में रखा था। आरोपी और उसके दोस्त के बीच फिरौती की रकम आपस में बांटने का निर्णय लिया गया था। जिस पर अभियुक्त नईम को थाना परिसर से हिरासत मे लिया गया।

जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने अपर्हता को सैक्टर 142 गौतमबुध्दनगर नोएडा में एक बिल्डिंग से बरामद कर अन्य आरोपित दानिश को हिरासत में लिया।

पकडे़ गये आरोपी अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम पुत्र सराफत अली निवासी खाताखेड़ी, नईम पुत्र लियाकत निवासी ग्राम सफरपुर ,
दानिश पुत्र गालिब निवासी खाताखेड़ी है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *