तनवीर
हरिद्वार, 19 जुलाई। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों के साथ फीता काटकर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनवाला में इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का उद्धघाटन किया। विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने कहा कि क्षेत्र का विकास कर सुविधा सपंन्न बनाना उनकी प्रथमिकता है। लगभग 14 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों का निर्माण पूरा होने पर स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों के सभी मार्गो को दुरस्त कराया जाएगा। इस मौक़े पर प्रधान नासिर, सचिन सैनी, अशोक सैनी, प्रधान शुभम चौहान, सुमित सैनी, मिन्नीलाल, कमलजीत सिंह, संजय चौहान, सचिन चौधरी, मुस्तकीम, रिजवान, महबूब, मोहित चौहान आदि मौजूद रहे।