तनवीर
हरिद्वार, 18 मार्च। ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर मसाई में राज्य योजना से लगभग 98 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य का ग्रामीणों के साथ फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्रथमिकता में है। राज्य योजना से लगभग 98 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वह सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है और आम जनता की समस्याओं के समाधान करने के लिए तत्पर हैं।
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के सभी मार्गाे को दुरस्त कराया जाएगा। इस मौक़े पर प्रधान आचार्य घनश्याम मास्टर, महिंद्रा सैनी, डा.छतर सैनी, भजनलाल, अर्जुन सैनी, विजयपाल, राहुल सैनी, बबूल राठौर, ब्रिजेश पाल, राहुल राठौर, अमरजीत सिंह, अंकुश सैनी, अनिल सैनी, डा.वेदपाल, रामसिंह राठौर, महरूफ सलमानी, गुरविंदर सिंह, मनोज कुमार, सागर बेनीवाल, मनोज कौशिक, सनोज सैनी, शुभम धीमान, हिमांशु आदि लोग मौजूद रहे।