तनवीर
हरिद्वार, 24 मई। थाना कनखल पुलिस ने एक माह पूर्व युवती को मोबाइल फोन लूटकर फरार हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है। बीती 7 मई को थाना क्षेत्र के मौहल्ला चोपता निवासी युवती ने दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा कुम्हारगढ़ा क्षेत्र में उसका मोबाइल फोन लूट कर भाग जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शिवम पुत्र गम्भीर व गौरव पुत्र मंगलराम निवासी ग्राम दुर्गागढ थाना पथरी को जियापोता रोड़ से लूटे गए मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, जगजीतपुर चैकी प्रभारी एसआई देवेंद्र तोमर, एसआई उपेंद्र, एसआई कमलकांत रतूड़ी, कांस्टेबल प्रलव चैहान, गजय तोमर, बलवंत व सत्येंद्र शामिल रहे।