नया वेज कोड लागू होगा:दीप्ती सिंह

Haridwar News
Spread the love

अमित शर्मा

हरिद्वार। इजी ऑफ डूइंग के तहत स्टेट का लेबर कोड़ तैयार हो चुका है, शीघ्र ही नया वेज कोड लागू हो जाएगा। यह विचार श्रम आयुक्त दीप्ति सिंह ने सिडकुल में आयोजित श्रम कानूनों से जुड़े मुद्दे पर आयोजित एक विचार गोष्ठी व्यक्त किए। सोमवार को सिडकुल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड एवं भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ फार्मा मैन्युफैक्चर्स को श्रम कानूनों से जुड़े मुद्दों पर एक विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि दीप्ति सिंह ने कहा कि राज्य में श्रमिकों के उत्थान के लिए नए कानून बनाए जा रहे हैं

जिसके लिए स्टेट का लेबर कोड़ तैयार हो चुका है । शीघ्र ही वेज कोड लागू कर दिया जाएगा । इस अवसर पर अपर आयुक्त
अनिल पेटवाल, विपिन कुमार, श्रीमती मधु नेगी, डिप्टी लेबर कमिश्नर, प्रशांत कुमार, सहायक लेबर कमिश्नर व् श्रम परिवर्तन अधिकारी हरिद्वार , धर्मराज व भगवती प्रसाद जुयाल रूड़की उपस्थित थे।
कार्यक्रम समन्वयक रूपक गुप्ता व अजय जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया गया । इस अवसर पर स्वागत भाषण हीरो मोटो कॉर्प के रवि यादव ने दिया ।
लेबर के नए चार कोड के बारे में मकीनो ऑटोमोटिव के पंकज चौहान ने विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के दौरान धीरज शर्मा , कैवेंडिश इंडस्ट्री, अरुण आर्य हिन्दवेयर को HR पर्सन ऑफ़ द ईयर , गिन्नी फिलामेंट, फोरस पॉलीमर व् वी मार्क को बेस्ट HR प्रैक्टिसेज, रॉकमैन इंडस्ट्रीज, एकम्स ग्रुप, मैस्कॉट हेल्थ सीरीज को स्टार फैक्ट्री, योगेश कुमार प्रीतम इंटरनेशनल, आर के त्यागी , क्रिएटिव ग्रुप , विपिन शर्मा फारेस्ट एसेंशियल टीम लीडर ऑफ़ द ईयर , रमेश चंद्र जैन , फार्मसिंथ फार्मूलेशन, संदीप सिंघला बी के प्रिंट पैक , मोहम्मद मुस्तकीम ए एस इंटरनेशनल को इंडस्ट्री चॉइस अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में माइलस्टोन इवेंट मैनेजमेंट देहरादून ने बार चढ़कर भागेदारी की गई। माइलस्टोन के राजेश पचोली GM सेल्स व राम जी राय GM ऑपरेशन्स लखनऊ ने अपने संस्था के बारे में के बारे में बताया। कार्यक्रम में एस एम ऐ यू एसोसिएशन अध्यक्ष
डॉ हरेंद्र गर्ग व महासचिव राज अरोरा ने सभी उपस्थित अधिकारियो व उद्योग प्रतिनिधियों का धन्यवाद् किया व सभी उद्योगों व उद्योग संगठनों को साथ चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में 200 से अधिक फैक्ट्री के प्रतिनिधि ने भाग लिया व संगठन महामंत्री रूपक गुप्ता ने बताया कि लगभग 20माह बाद इस तरह की बैठक आयोजित की जा रही है व आगे भी संगठन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।
हिंदुस्तान यूनिलीवर , विप्रो, आई टी सी, महिंद्रा एन्ड महिंद्रा , अरुण प्लास्टो , रिलेक्सो फुटवियर , भगवानपुर , रूड़की व् हरिद्वार की प्रमुख उद्योगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *