तनवीर
हरिद्वार, 20 जून। उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सोहन सिंह रावत का कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने विकास भवन रोशनाबाद में स्वागत किया और क्लस्टर स्कूल योजना के विरोध में ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान जनपद स्तरीय समस्याओं को लेकर शीघ्र ही जिलाधिकारी से वार्ता करने का निर्णय लिया गया।
स्वागत करने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, प्रदेश संप्रेक्षक एसपी चमोली, वरिष्ठ सलाहकार डा.संतोष चमोला, संयुक्त मंत्री मनोजचंद, संयुक्त मंत्री देवेंद्र रावत, संगठन मंत्री विकास जवाड़ी, संगठन मंत्री नीलम सिंह, राजकीय शिक्षक संघ खानपुर ब्लॉक के अध्यक्ष मांगेराम मौर्य, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरजोली जट के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, सदस्य विनीत चौहान एवं संदीप रावत आदि मौजूद रहे।